सहारनपुर। गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गोकशों ने फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई कर तीन गोकशों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में गोवंश का मांस खाल व उसके अवशेष कब्जे में ले लिए। उधर, पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला मजर हसन में भी छापामार कर एक कुंतल गोवंश का मांस व खाल बरामद कर कब्जे में ले ली। मगर इस बीच आरोपित तस्कर दीवार कूद कर भाग गये।
ये है मामला
थाना प्रभारी अमित शर्मा के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बुड्ढाखेड़ा में एक आम के बाग में गोकशी की सूचना पर दबिश दी तो गोकशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कारवाई करते हुए मसरूफ पुत्र महबूब, अमजद पुत्र मसरूफ तथा अरशद पुत्र मसरूफ़ निवासी गण ग्राम बुड्ढाखेड़ा थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा व उसकी नाल मे फंसा खोका कारतूस व एक जिन्दा कारतूस और करीब 70 किलो गोमांस एक खाल व अवशेष तथा दो मोटरसाईकिल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की बरामद कर कब्जे में ले ली, जबकि इनके सात अन्य साथी अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने गिरफ्त मे आये तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
खाल व मांस किय बरामद
पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला मजर हसन में एक घेर में छापा मारकर एक कुंतल गोवंश का मांस व एक खाल बरामद कर कब्जे मे ले ली, मगर इस बीच गोकश पुलिस के आने की भनक लगते ही दीवार कूद पर भाग गये। पुलिस ने फरार हुये आरोपितों भूरा, रूस्तम, नवाब, फैजान सलीम उर्फ सोनू, मुमताज, रहीश, आमिर व 5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज पर फरार आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी मगर आरोपित गिरफ्त मे नहीं आ सके।