मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के धर्म गुरूओं से वीडियो कांफ्रेसिग की

सीएम की धर्म गुरुओं से अपील, लॉक डाउन का पालन कराने में दे सहयोग


सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर रविवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के धर्म गुरुओं से वीडियो कांफ्रेसिग के जरिये बात की। साथ ही गरीब, निराश्रित व श्रमिक वर्ग आदि के लिए जारी की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  



रविवार की शाम पांच बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कांफ्रेसिग के लिए कमिश्नर संजय कुमार, डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी के साथ जिले के योग गुरु पदमश्री भारत भूषण, जमीयत उलेमा हिद के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद महमूद मदनी, दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, शहर नायब काजी नदीम अख्तर, जामा मस्जिद के प्रबंधक मोलवी फरीद ने प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री ने कोराना वाइरस के प्रभाव के संबंध में विश्व परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव के सामने चीन, इटली अमेरिका आदि जैसी विश्व शक्तियां भी नतमस्तक हो गयी हैं किन्तु भारत में समय से एवं प्रभावी तरीके से लॉकडाउन को लागू कराए जाने के कारण काफी कम संख्या में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस आये हैं। मुख्यमंत्री ने सभी धर्मगुरुओं से लॉकडाउन को तथा शारीरिक दूरी बनाये रखने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने मस्जिद आदि सभी धार्मिक स्थलों से लॉक डाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाये जाने की अपील (ऐलान) कराए जाने की अपेक्षा की। इस दौरान मौलाना महमूद मदनी ने क्वांरटाइन स्थलों पर रखे गये व्यक्तियों से हमदर्दी पूर्ण व्यवहार किये जाने का सुझाव दिया तथा कहा कि मीडिया से भी अपील की जाए कि किसी प्रकरण को धार्मिक क्लेवर में न प्रस्तुत कर सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया जाए। वीडियो कांफ्रेसिग में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं ने लॉकडाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाये जाने के लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।