सहारनपुर। रामपुर मनिहारान में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के सामने की मस्जिद से होकर आए नो जमातियों को प्रशासन के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सहारनपुर में बने क्वारंटाइन भेज दिया है।
ज्ञात रहे कस्बे सहित क्षेत्र के गांव से 67 जमातियों को पुलिस ने जैन इंटर कॉलेज में बने क्वारटाइन में दाखिल किया था। इनमें से 11 जमातियों को शुक्रवार को प्रशासन के आदेश के बाद सहारनपुर स्थित रुड़की आईआईटी कैंपस में मरकज के जमातियों के लिए बने क्वारंटाइन में भेज दिया था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जैन इंटर कॉलेज से नौ जमातियों को और सहारनपुर क्वारंटाइन में भेजा है यह जमाती दिल्ली से आए थे। एक व्यक्ति को दी उनके साथ भेजा गया है ।वह व्यक्ति गांव दुमझेड़ा की मस्जिद में तैनात था जहां पर दिल्ली मरकज से जमाती आए थे।